Gujarati
10-1.Circle and System of Circles
hard

त्रिज्या $2$ का एक वृत्त ${C_1}$ $x$ - अक्ष और $y$ - अक्ष दोनों को स्पर्श करता है। दूसरा वृत्त ${C_2}$ जिसकी त्रिज्या $2$ से अधिक है, वृत्त ${C_1}$ व दोनों अक्षों को स्पर्श करता है। वृत्त ${C_2}$ की त्रिज्या होगी[

A

$6 - 4\sqrt 2 $

B

$6 + 4\sqrt 2 $

C

$6 - 4\sqrt 3 $

D

$6 + 4\sqrt 3 $

Solution

(b) प्रथम वृत्त दोनों निर्देशांकों को स्पर्श करता है तथा इसकी त्रिज्या $2$ इकाई है,

अत: वृत्त का केन्द्र $(2, 2)$ है।

माना दूसरे वृत्त की त्रिज्या $a$ है और यह वृत्त भी दोनों निर्देशांकों को स्पर्श करता है।

अत: इसका केन्द्र $(a, a)$ होगा।

यह वृत्त, प्रथम वृत्त को स्पर्श करता है

अत: $\sqrt {{{(a – 2)}^2} + {{(a – 2)}^2}}  = a + 2$

दोनों तरफ वर्ग करने पर, ${a^2} – 12a + 4 = 0$

$a = \frac{{12 \pm \sqrt {{{(12)}^2} – 4 \times 4 \times 1} }}{2}$

$ = \frac{{12 \pm \sqrt {128} }}{2} = 6 \pm 4\sqrt 2 $

किन्तु $a > 2$ अत: $a = 6 – 4\sqrt 2 $ की उपेक्षा करने पर,  $a = 6 + 4\sqrt 2 $.

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.