$9$ लड़के और $4$ लड़कियों से $7$ सदस्यों की एक समिति बनानी हैं यह कितने प्रकार से किया जा सकता है, जबकि समिति में न्यूनतम $3$ लड़कियाँ हैं ?
since at least $3$ girls are to be there in every committee, the committee can consist of
$(a)$ $3$ girls and $4$ boys or
$(b)$ $4$ girls and $3$ boys
$3$ girls and $4$ boys can be selected in $^{4} C_{3} \times^{9} C_{4}$ ways.
$4$ girls and $3$ boys can be selected in $^{4} C_{4} \times^{9} C_{3}$ ways.
Therefore, in this case, required number of ways $=^{4} C_{3} \times^{9} C_{4}+^{4} C_{4} \times^{9} C_{3}$
$=504+84=588$
$5$ विभिन्न रंगों की गेंदों को तीन विभिन्न आकार के सन्दूकों में रखना है। प्रत्येक सन्दूक पाँचों गेंदों को रख सकता है। अत: हम इन गेंदों को सन्दूकों में कुल कितने प्रकार से रख सकते हैं, यदि कोई भी सन्दूक खाली न रहे
चार अधिकारियों एवं $8$ जवानों में से $6$ व्यक्ति कुल कितने प्रकार से चुने जा सकते हैं यदि कम से कम एक अधिकारी को अवश्य शामिल किया जाए
$52$ पत्तों की एक गड्डी में से $5$ पत्तों को लेकर बनने वाले संचयों की संख्या निर्धारित कीजिए, यदि प्रत्येक संचय में तथ्यत: एक इक्का है।
एक व्यक्ति $(2n + 1)$ सिक्कों में से कम से कम एक तथा अधिकतम $n$ सिक्के चुन सकता है यदि वह सिक्कों को कुल $255$ प्रकार से चुन सकता है, तो $n$ का मान होगा
$\left( {\begin{array}{*{20}{c}}n\\{n - r}\end{array}} \right)\, + \,\left( {\begin{array}{*{20}{c}}n\\{r + 1}\end{array}} \right)$का मान होगा, यदि $0 \le r \le (n - 1)$