$9$ लड़के और $4$ लड़कियों से $7$ सदस्यों की एक समिति बनानी हैं यह कितने प्रकार से किया जा सकता है, जबकि समिति में न्यूनतम $3$ लड़कियाँ हैं ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

since at least $3$ girls are to be there in every committee, the committee can consist of

$(a)$ $3$ girls and $4$ boys or

$(b)$ $4$ girls and $3$ boys

$3$ girls and $4$ boys can be selected in $^{4} C_{3} \times^{9} C_{4}$ ways.

$4$ girls and $3$ boys can be selected in $^{4} C_{4} \times^{9} C_{3}$ ways.

Therefore, in this case, required number of ways $=^{4} C_{3} \times^{9} C_{4}+^{4} C_{4} \times^{9} C_{3}$

$=504+84=588$

Similar Questions

$6$ पुस्तकों में से एक या अधिक पुस्तकों को कितने प्रकार से चुना जा सकता है

$^n{C_r}{ + ^n}{C_{r - 1}}$ =

$DAUGHTER$ शब्द के अक्षरों से, कितने अर्थपूर्ण या अर्थहीन शब्दों की रचना की जा सकती है, जबकि प्रत्येक शब्द में $2$ स्वर तथा $3$ व्यंजन हों ?

किसी कमरे में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से हाथ मिलाता है। यदि कुल हाथ मिलाये जाने की संख्या $66$ हो, तो कमरे में उपस्थित कुल व्यक्तियों की संख्या है

$5$ एकसमान गेंदों को $10$ एकसमान बॉक्सों में कितने प्रकार से रखा जा सकता है, ताकि किसी भी बॉक्स में एक से अधिक गेंद न हो

  • [IIT 1973]