6.Permutation and Combination
medium

एक विद्यार्थी को किसी परीक्षा में $13$ में से $10$ प्रश्नों का उत्तर इस प्रकार देना है कि वह प्रथम पांच प्रश्नों में से कम से कम $4$ प्रश्न का चुनाव कर सकता है, तो वह कुल कितने प्रकार से प्रश्नों का उत्तर दे सकता है

A

$140$

B

$196$

C

$280$

D

$346$

(AIEEE-2003)

Solution

दिये हुये प्रश्न के दो संभावित हल हो सकते हैं।

$(i)$ प्रथम पांच प्रश्नों से $4$ चुनने के प्रकार तथा शेष $8$ में से $6$ प्रश्नों के चुनने के प्रकार $ = {\,^5}{C_4}\, \times {\,^8}{C_6} = 140$.

$(ii)$ प्रथम पांच प्रश्नों से $5$ चुनने के प्रकार तथा शेष $8$ में से $5$ प्रश्नों के चुनने के प्रकार $ = {\,^5}{C_5}\, \times {\,^8}{C_5} = 56$.

 प्रश्नों के चुनने के कुल प्रकार = $140 + 56 = 196$

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.