$22$ खिलाड़ियों में से $10$ खिलाड़ियों की एक टीम कितने प्रकार से बनाई जा सकती है, जबकि $6$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम में सम्मिलित रहें तथा $4$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम से बाहर रहें
$^{22}{C_{10}}$
$^{18}{C_3}$
$^{12}{C_4}$
$^{18}{C_4}$
$DAUGHTER$ शब्द के अक्षरों से, कितने अर्थपूर्ण या अर्थहीन शब्दों की रचना की जा सकती है, जबकि प्रत्येक शब्द में $2$ स्वर तथा $3$ व्यंजन हों ?
यदि $^{2n}{C_2}{:^n}{C_2} = 9:2$ और $^n{C_r} = 10$, तो $r = $
ताश के $52$ पत्तों को चार व्यक्तियों में कितने प्रकार से बॉटा जा सकता है ताकि तीन व्यक्तियों में प्रत्येक के पास $17$ पत्ते हों और चौथे के पास केवल एक पत्ता हो
$\left( {\begin{array}{*{20}{c}}n\\{n - r}\end{array}} \right)\, + \,\left( {\begin{array}{*{20}{c}}n\\{r + 1}\end{array}} \right)$का मान होगा, यदि $0 \le r \le (n - 1)$
$^n{C_r} + {2^n}{C_{r - 1}}{ + ^n}{C_{r - 2}} = $