किसी समूह में $4$ लड़कियाँ और $7$ लड़के हैं। इनमें से $5$ सदस्यों की एक टीम का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है, यदि टीम में एक भी लड़की नहीं है ?
कम से कम $3$ लडकियाँ हैं ?
since, the team has to consist of at least $3$ girls, the team can consist of
$(a)$ $3$ girls and $2$ boys, or
$(b)$ $4$ girls and $1$ boy.
Note that the team cannot have all $5$ girls, because, the group has only $4$ girls.
$3$ girls and $2$ boys can be selected in $^{4} C _{3} \times^{7} C _{2}$ ways.
$4$ girls and $1$ boy can be selected in $^{4} C _{4} \times^{7} C _{1}$ ways.
Therefore, the required number of ways
$=\,^{4} C _{3} \times^{7} C _{2}+^{4} C _{4} \times^{7} C _{1}=84+7=91$
$5$ पुरुषों और $4$ महिलाओं को एक पंक्ति में इस प्रकार बैठाया जाता है कि महिलाएँ सम स्थानों पर बैठती हैं। इस प्रकार के कितने विन्यास संभव हैं ?
संख्याओं $1, 2, 3, 4, ...., 200$ द्वारा सभी सम्भव दो गुणनखण्ड बनते हैं। सभी प्राप्त खण्डों में से $5$ के गुणज खण्डों की संख्या है
$20$ एक रूपए के सिक्कों, $10$ पचास पैसे के सिक्कों, तथा $7$ बीस पैसे के सिक्कों, में से $6$ सिक्कों के चयन की प्रक्रिया कितने प्रकार से की जा सकती है
$\sum\limits_{r = 0}^{n - 1} {\frac{{^n{C_r}}}{{^n{C_r} + {\,^n}{C_{r + 1}}}}} $ का मान है
किसी परीक्षा में तीन वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं तथा प्रत्येक प्रश्न में $4$ विकल्प हैं। उन तरीकों की संख्या जिसमें कोई विद्यार्थी सभी प्रश्नों का उत्तर सही न दे सके, है