एक अतिपरवलय जिसके अनुप्रस्थ (transverse) अक्ष की लम्बाई $\sqrt{2}$ है और उसके नाभिकेन्द्र, दीर्घवृत्त $3 x^{2}+4 y^{2}=12$ के नाभिकेन्द्रों के बराबर है। तो अतिपरवलय निम्न में से किस बिन्दु से होकर नहीं जाता है?

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    $\left(1,-\frac{1}{\sqrt{2}}\right)$

  • B

    $\left(\sqrt{\frac{3}{2}}, \frac{1}{\sqrt{2}}\right)$

  • C

    $\left(\frac{1}{\sqrt{2}}, 0\right)$

  • D

    $\left(-\sqrt{\frac{3}{2}}, 1\right)$

Similar Questions

निम्न में कौन अतिपरवलय निर्दिष्ट नहीं करता है

अतिपरवलयों के शीर्षों, नाभियों के निर्देशांक, उत्केंद्रता और नाभिलंब जीवा की लंबाई ज्ञात कीजिए

$16 x^{2}-9 y^{2}=576$

अतिपरवलय $\frac{{{x^2}}}{{{a^2}}} - \frac{{{y^2}}}{{{b^2}}} = 1$ का केन्द्र $C$ है। इस अतिपरवलय के किसी भी बिन्दु $P$ पर खींची गयी स्पर्श रेखा, सरल रेखाओं $bx - ay = 0$ व $bx + ay = 0$ को क्रमश: $Q$ व $R$ बिन्दुओं पर मिलती है, तो $CQ\;.\;CR = $

निम्नलिखित अतिपरवलयों के शीर्षों और नाभियों के निर्देशांकों, उत्केंद्रता और नाभिलंब जीवा की लंबाई ज्ञात कीजिए।

$\frac{x^{2}}{9}-\frac{y^{2}}{16}=1$

अतिपरवलय ${x^2} - {y^2} = 25$ की उत्केन्द्रता है