कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5\, km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5\, km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।
व्यक्ति का का माध्य चाल क्या है?
Average velocity $=$ Total Displacement/Total Time $=0 m / s ^{2}$
Because, at the end displacement = $0 m$.
एक कण प्रारम्भ में $20$ सैकण्ड तक $3 \,m/s$ के वेग से, अगले $20 $ सैकण्ड तक $4\, m/s$ के वेग से तथा अंतिम $20 $ सैकण्ड तक $5$ मी/से के वेग से गति करता है। कण का औसत वेग होगा........मी/सै
एक मोटर गाड़ी $X$ से $Y$ तक अचर चाल $v _{ u }$ से चलती है और $Y$ से $X$ तक अचर चाल $v _{ d }$ से वापस आती है। इस पूरी यात्रा के लिये गाड़ी की औसत चाल होगी
एक कार दो स्थानों के बीच की प्रथम आधी दूरी $30 \,km/hr$ की चाल से एवं शेष आधी दूरी $50 \,km/hr$ की चाल से तय करती है, तो संपूर्ण यात्रा के लिए कार की औसत चाल है.........$km/hr$
एक कार $A$ से $B$ तक $20\,\,km/hr$ की चाल से जाती है तथा $30\,\,km/hr$ की चाल से वापस आती है। इस यात्रा के दौरान कार की औसत चाल होगी..........$km/hr$
कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5 \,km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5 \,km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।
समय अंतराल $0-50$ मिनट की अर्वधि में उस व्यक्ति के माध्य वेग का परिमाण, तथा का माध्य चाल क्या है ?