कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5 \,km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5 \,km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।

समय अंतराल $0-40$ मिनट की अर्वधि में उस व्यक्ति के माध्य वेग का परिमाण, तथा का माध्य चाल क्या है ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Time taken to reach market $t_{1}=\frac{2.5}{5}=0.5$ hour $=30 min$

time taken to get back to home is $t_{2}=\frac {2.5}{7 .5}=.33$hour$=20 min$ 

Average velocity for $0-30$ in is $v=\frac{2.5}{5}=5 km / h$ 

Distance traveled in first 30 min is $=2.5 km$

distance traveled (while returning) in 10 min is $d=7.5 \times \frac{1}{6}=1.25 km$

Total time is 40 min or $\frac{2}{3}$

So displacement in $0-40$ min is $2.5-1.25=1.25 km$

Average velocity for $0-40$ in is $v=\frac{1.25}{\frac{2}{2}}=1.875 km / h$

Average speed for $0-40$ in is $v=\frac{3.75}{\frac{2}{3}}=5.625 km / h$

Similar Questions

किसी वस्तु के द्वारा तय की गई कुल दूरी $S$ की प्रथम एक तिहाई, द्वितीय एक तिहाई तथा तृतीय एक तिहाई दूरी में चालें क्रमश: $V, 2V$ और $3V$ हैं। इसकी औसत चाल होगी

एक कार $200$ मीटर की दूरी तय करती है। यात्रा का पहला आधा भाग वह $40$ किमी/घंटा वेग से तथा दूसरा आधा भाग $v$ वेग से चलती है। यदि औसत वेग $48$ किमी/घंटा है तो $v$ का मान.........$km/h$ है

  • [AIPMT 1991]

कोई व्यक्ति अपने घर से सीधी सड़क पर $5\, km h ^{-1}$ की चाल से $2.5 \,km$ दूर बाजार तक पैदल चलता है । परंतु बाजार बंद देखकर वह उसी क्षण वापस मुड़ जाता है तथा $7.5 \,km h ^{-1}$ की चाल से घर लौट आता है ।

समय अंतराल $0-50$ मिनट की अर्वधि में उस व्यक्ति के माध्य वेग का परिमाण, तथा का माध्य चाल क्या है ?

एक कार $\mathrm{V}_1$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है, फिर उसी दिशा में $\mathrm{V}_2$ चाल से ' $\mathrm{x}$ ' दूरी तय करती है। कार की औसत चाल है :

  • [JEE MAIN 2023]

एक लड़का $6$ किमी दूर स्थित अपने स्कूल $2.5$ किमी/घण्टे की नियत चाल से जाता है तथा $4$ किमी/घण्टे की नियत चाल से लौटता है। पूरी यात्रा के लिये लड़के की औसत चाल किमी/घण्टे में होगी।