एक द्रव्यमान $‘m’ \,v$ वेग से एक अन्य समान द्रव्यमान से अप्रत्यास्थत: टकराता है। संघट्ट के पश्चात् प्रथम द्रव्यमान $\frac{v}{{\sqrt 3 }}$ वेग से अपनी पूर्व गति की दिशा के लंबवत दिशा में गति करने लगता है। संघट्ट के पश्चात् दूसरे द्रव्यमान का वेग होगा

35-67

  • [AIEEE 2005]
  • A

    $\frac{2}{{\sqrt 3 }}v$

  • B

    $\frac{v}{{\sqrt 3 }}$

  • C

    $v$

  • D

    $\sqrt 3 \,v$

Similar Questions

एक कण $P, v$ चाल से चलते हुये विराम में स्थित समान द्रव्यमान के एक अन्य कण$Q$ से प्रत्यक्ष प्रत्यास्थ संघट्ट करता है। संघट्ट के पश्चात्

$20$ मीटर ऊँचाई से एक गेंद ऊध्र्वाधर नीचे की ओर किसी प्रारम्भिक वेग से क्षैतिज तल पर प्रक्षेपित की जाती है। संघट्ट के दौरान यह $50\%$ ऊर्जा खो देती है तथा समान ऊँचाई तक उछलती है। इसका प्रारम्भिक प्रक्षेपण वेग  .............. $\mathrm{m} / \mathrm{s}^{-1}$ होगा

एक बिन्दुवत् द्रव्यमान $M$ किसी वेग से चलायमान है और एक स्थिर बिन्दुवत $M / 2$ से टकराता है। संघट्ट प्रत्यास्थ तथा एकविमीय है। मान लीजिये कि $M$ तथा $M / 2$ के अंतिम वेगों का अनुपात $x$ है, तो $x$ का मान क्या होगा

  • [KVPY 2019]

दो द्रव्यमान ${m_A}$ व ${m_B}$ विपरीत दिशा में ${v_A}$ तथा ${v_B}$ वेग से गतिशील हैं तथा परस्पर प्रत्यास्थ संघट्ट करते हैं। संघट्ट के पश्चात् ${m_A}$ तथा ${m_B}$ क्रमश: ${v_B}$ व ${v_A}$ वेग से गति करने लगते हैं।  $ \frac{m_A}{m_B} $ का अनुपात है

अप्रत्यास्थ संघट्ट में क्या संरक्षित रहता है