Gujarati
13.Oscillations
easy

एक द्रव्यमान $m$, समान लम्बाई की दो स्प्रिंगों से लटका हुआ है। स्प्रिंगों के बल नियतांक क्रमश:${k_1}$ एवं ${k_2}$ हैं। जब पिण्ड को ऊध्र्वाधर दिशा में दोलन कराया जाता है, तो उसका आवर्तकाल होगा

A

$2\pi \sqrt {\left( {\frac{m}{{{k_1}{k_2}}}} \right)} $

B

$2\pi \sqrt {m\left( {\frac{{{k_1}}}{{{k_2}}}} \right)} $

C

$2\pi \sqrt {\left( {\frac{m}{{{k_1} - {k_2}}}} \right)} $

D

$2\pi \sqrt {\left( {\frac{m}{{{k_1} + {k_2}}}} \right)} $

Solution

दिया गया निकाय स्प्रिंग्का समान्तर संयोजन है  इसलिये

${k_{eq}} = {k_1} + {k_2}$ एवं आवर्तकाल $T = 2\pi \sqrt {\frac{m}{{({k_1} + {k_2})}}} $

Standard 11
Physics

Similar Questions

घर्षणहीन क्षैतिज तल पर पड़ी हुई $k$ बल स्थिरांक की द्रव्यमान रहित स्प्रिंग के एक सिरे से $m$ द्रव्यमान का कण जुड़ा हुआ है। इस स्प्रिंग का दूसरा सिरा बद्ध है। यह कण अपनी साम्यावस्था से समय $t=0$ पर प्रारम्भिक क्षैतिज वेग $u_0$ से गतिमान हो रहा है। जब कण की गति $0.5 u_0$ होती है, यह एक दृढ़ दीवार से प्रत्यास्थ संघट्ट करता है। इस संघट्ट के बाद –

$(A)$ जब कण अपनी साम्यावस्था से लौटता है इसकी गति $u_0$ होती है।

$(B)$ जब कण अपनी साम्यावस्था से पहली बार गुजरता है वह समय $t=\pi \sqrt{\frac{m}{k}}$ है।

$(C)$ जब स्प्रिंग से सम्पीड़न अधिकतम होता है वह समय $t =\frac{4 \pi}{3} \sqrt{\frac{ m }{ k }}$ है।

$(D)$ जब कण अपनी साम्यावस्था से दूसरी बार गुजरता है वह समय $t =\frac{5 \pi}{3} \sqrt{\frac{ m }{ k }}$ है।

normal
(IIT-2013)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.