एक अतिभारी ब्लैक होल (black hole), जिसका द्रव्यमान $m$ एवं त्रिज्या $R$ है, $\omega$ कोणीय वेग से चक्रण (spin) कर रहा है । यदि इसके द्वारा गुरूत्वीय तरंग (gravitational waves) के रूप में' विकिरित शक्ति $P$ का मान $P=G c^{-5} m^x R^y \omega^z$ है, जहाँ $c$ एवं $G$ क्रमशः प्रकाश का निर्वात में चाल और सार्वत्रिक गुरूत्वीय नियतांक है, तो
$x=-1, y=2, z=4$
$x=1, y=1, z=4$
$x=-1, y=4, z=4$
$x=2, y=4, z=6$
निम्न तीन राशियों की विमायें समान हैं
$CR$ की विमा किसके तुल्य है
निम्न सूची में कौनसा युग्म भिन्न विमायें रखता है
प्रतिरोध $R$ की विमा है
विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?