यदि लम्बाई की विमायें ${G^x}{c^y}{h^z}$ से प्रदर्शित की जाती हैं, जहाँ $G,\,c$ और $h$ क्रमश: सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक, प्रकाश का वेग और प्लांक नियतांक हैं, तो

  • [IIT 1992]
  • A

    $x = \frac{1}{2},\,\,y = \frac{1}{2}$

  • B

    $x = \frac{1}{2},\,\,z = \frac{1}{2}$

  • C

    $y = - \frac{3}{2},\,\,z = \frac{1}{2}$

  • D

    (b) तथा (c) दोनो

Similar Questions

वह राशियाँ जिनकी विमाएं घन कोण के समान हैं:

  • [NEET 2024]

इकाइयों की दो पद्धतियों $1$ व $2$ में वेग $(v)$ तथा त्वरण $(a)$ क्रमश: $v _2=\frac{ n }{ m ^2} v _1$ एवं $a _2=\frac{ a _1}{ mn }$ के अनुसार संबंधित है। यहाँ $m$ तथा $n$ नियतांक हैं तो दूरी तथा समय हेतु दोनों पद्धतियों में क्रमश: संबंध है

  • [JEE MAIN 2022]

सूची $I$ को सूची $II$ से मिलाइये।

सूची $-I$ (भौतिक राशियां)

सूची$-II$ (विभीय सूत्र)

$(A)$ दाब प्रवणता $(I)$ $\left[ M ^0 L ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ ऊर्जा घनत्व $(II)$ $\left[ M ^1 L ^{-1} T ^{-2}\right]$
$(C)$ वैद्युत क्षेत्र $(III)$ $\left[ M ^1 L ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(D)$ गुप्त ऊष्मा $(IV)$ $\left[ M ^1 L ^1 T ^{-3} A ^{-1}\right]$

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिएँ:

  • [JEE MAIN 2023]

यदि $e$ इलेक्ट्रॉनिक आवेश, $c$ प्रकाश की मुक्त आकाश में चाल तथा $h$ प्लाँक नियतांक है, तो $\frac{1}{4 \pi \varepsilon_{0}} \frac{| e |^{2}}{h c}$ की विमाएँ होंगी।

  • [JEE MAIN 2021]

विमीय सूत्र $[M{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}]$ किस भौतिक राशि को व्यक्त नहीं करता