Gujarati
10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
medium

एल्कोहल में डूबी धातु की गेंद का भार $0°C$ एवं $59°C$ पर क्रमश: ${W_1}$ एवं ${W_2}$ है। धातु के आयतन प्रसार-गुणांक का मान एल्कोहल की तुलना में कम है। यदि धातु का घनत्व एल्कोहल की तुलना में अधिक हो, तब

A

${W_1} > {W_2}$

B

${W_1} = {W_2}$

C

${W_1} < {W_2}$

D

${W_2} = ({W_1}/2)$

Solution

चूँकि धातु का आयतन प्रसार गुणांक द्रव के आयतन प्रसार गुणांक से बहुत कम है। हम धात्विक गेंद के प्रसार को नगण्य मान सकते हैं। जब हम गेंद को $0°C$ के एल्कोहल में डुबाते हैं, तो यह एल्कोहल का आयतन $V$ विस्थापित करता हैं एवं इसका भार $W_1$ है।

$W_1 = W_0 -V\rho_0g$

यहाँ     $W_0 $ = गेंद का वायु में भार

 इसी प्रकार $W_2 = W0 -V\rho_{50}g$

 यहाँ    $\rho_{0} = 0°​C$ पर एल्कोहल का घनत्व

  एवं      $\rho_{50}  = 50°C$ पर एल्कोहल का घनत्व

  चूँकि $\rho_{50} < \rho_{0}, ==> W_2 > W_1$ या $W_1 < W_2$

 

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.