अपने चुम्बकीय अक्ष के सापेक्ष एक न्यूट्रॉन तारा (neutron star), जिसके चुम्बकीय आघूर्ण (magnetic moment) का मान $m$ है, $\omega$ कोणीय वेग से घूम रहा है। यह तारा विद्युत चुम्बकीय शक्ति $P =\mu_0^x m^y \omega^z c^u$ उत्सर्जित करता है, जहाँ $\mu_0$ और $c$ निर्वात की पारगम्यता (permeability) एव निर्वात में प्रकाश की चाल है। तब इनमें से कौन सा उत्तर सही है ?

  • [KVPY 2017]
  • A

    $x=1, y=2, z=4$ और $u=-3$

  • B

    $x=1, y=2, z=4$ और $u=3$

  • C

    $x=-1, y=2, z=4$ और $u=-3$

  • D

    $x=-1, y=2, z=4$ और $u=3$

Similar Questions

शक्ति की विमायें है

निम्न में से फैरड की विमाएँ है

यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

यंग प्रत्यास्थता गुणांक की विमा होगी

सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान करें।

सूची-$I$ सूची-$II$
$A$  बल आघूर्ण $I$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$B$  प्रतिबल $II$  $\mathrm{ML}^{-2} \mathrm{~T}^{-2}$
$C$   दाब प्रवणता $III$   $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-1}$
$D$  श्यानता गुणांक $IV$  $\mathrm{ML}^{-1} \mathrm{~T}^{-2}$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिये।

  • [JEE MAIN 2023]