मूलबिन्दु से खींची गयी सरल रेखायुग्म एक अन्य रेखा $2x + 3y = 6$ के साथ समद्विबाहु समकोण त्रिभुज बनाती है, तो सरल रेखाओं के समीकरण एवं इस प्रकार प्राप्त त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा
$x - 5y = 0$; $5x + y = 0$; $\Delta = \frac{{36}}{{13}}$
$3x - y = 0$ ; $5x + y = 0$$x + 3y = 0$ ; $\Delta = \frac{{36}}{{13}}$$\Delta = \frac{{12}}{{17}}$
$5x - y = 0$ ; $x + 5y = 0$ ; $\Delta = \frac{{13}}{5}$
इनमें से कोई नहीं
उस सरल रेखा का समीकरण जो $( - a,\;0)$ से गुजरती है एवं अक्षों के साथ ‘$T$’ क्षेत्रफल का त्रिभुज बनाती है, है
माना एक त्रिभुज की दो भुजाओं के समीकरण $3 x -2 y +6=0$ तथा $4 x +5 y -20=0$ हैं। यदि इस त्रिभुज का लम्बकेंद्र $(1,1)$ पर है, तो इसकी तीसरी भुजा का समीकरण है
किसी रेखा के अक्षों से कटे भाग के मध्य बिन्दु के निर्देशांक $(3, 2)$ हैं, तो रेखा का समीकरण होगा
किसी वर्ग का एक शीर्ष $(3, 4)$ एवं विकर्ण $x + 2y = 1$ है, तो दूसरा विकर्ण जो दिये गये शीर्ष से गुजरता है, होगा
किसी समद्विबाहु त्रिभुज के आधार के दो शीर्ष $(2a,\;0)$ व $(0,\;a)$ हैं। यदि त्रिभुज की एक भुजा $x = 2a$ है, तो दूसरी भुजा का समीकरण है