दूरी सूत्र का प्रयोग किए बिना दिखलाइए कि बिंदु $(-2,-1),(4,0),(3,3)$ और $(-3,2)$ एक समांतर चतुर्भुज के शीर्ष हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let points $(-2,-1),(4,0),(3,3)$ and $(-3,2)$ be respectively denoted by $A , B , C ,$ and $D$.

Slopes of $AB =\frac{0+1}{4+2}=\frac{1}{6}$

Slopes of $CD =\frac{2-3}{-3-3}=\frac{-1}{-6}=\frac{1}{6}$

$\Rightarrow$ Slope of $AB =$ Slope of $CD$

$\Rightarrow AB$ and $CD$ are parallel to each other.

Now, slope of $BC =\frac{3-0}{3-4}=\frac{3}{-1}=-3$

Slope of $AD =\frac{2+1}{-3+2}=\frac{3}{-1}=-3$

$\Rightarrow$ Slope of $BC =$ Slope of $AD$

$\Rightarrow BC$ and $AD$ are parallel to each other.

Therefore, both pairs of opposite side of quadrilateral $ABCD$ are parallel. Hence, $ABCD$ is a parallelogram.

Thus, points $(-2,-1),(4,0),(3,3)$ and $(-3,2)$ are the vertices of a parallelogram.

Similar Questions

यदि $A \,(2, 5),\, B \,(4, -11)$ तथा $C$, रेखा $9x + 7y + 4 = 0$ पर स्थित हैं, तब त्रिभुज $ABC$ के केन्द्रक का बिन्दुपथ एक सरल रेखा है जो निम्न में से किस सरल रेखा के समान्तर है

एक बिन्दु इस प्रकार गति करता है कि इसकी बिन्दु $(4,\,0)$ से दूरी सरल रेखा $x = 16$ से दूरी की आधी रहती है, तो बिन्दु का बिन्दुपथ है

माना $A (1,-1)$ तथा $B (0,2)$ दो बिन्दु हैं। यदि एक बिंदु $P \left( x ^{\prime}, y ^{\prime}\right)$ इस प्रकार है कि $\triangle PAB$ का क्षेत्रफल $=5$ वर्ग इकाई है तथा यह रेखा $3 x + y -4 \lambda=0$ पर स्थित है, तो $\lambda$ का एक मान है 

  • [JEE MAIN 2020]

वक्र $|x| + |y|\, = 1$ से परिबद्ध क्षेत्र का क्षेत्रफल है

  • [IIT 1981]

एक समबाहु त्रिभुज का आधार $x + y = 2$ तथा शीर्ष $(2, -1)$ है। त्रिभुज की भुजा की लम्बाई है

  • [IIT 1983]