एक ऊध्व्वाधर चिकने अर्द्धवृत्तीय पथ के बिन्दु $X$ से एक कण को इस प्रकार छोड़ा जाता हैं कि $OX$ ऊध्र्वाधर से कोण $\theta$ बनाता हैं जैसा कि चित्र में दर्शाया गया हैं। कण के ऊपर पथ की अभिलम्ब प्रतिक्रिया बिन्दु $Y$ पर समाप्त हो जाती हैं जहाँ $OY$ क्षैतिज से कोण $\phi$ बनाता है। तब :

822-1175

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    $\sin \,\phi  = \,\cos \,\phi $

  • B

    $\sin \,\phi  = \frac{1}{2}\,\cos \,\theta $

  • C

    $\sin \,\phi  = \frac{2}{3}\,\cos \,\theta $

  • D

    $\sin \,\phi  = \frac{3}{4}\,\cos \,\theta $

Similar Questions

$1 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान वाले किसी पत्थर को $1 \mathrm{~m}$ लम्बी द्रव्यमानरहित रस्सी के सिरे पर बाँधा जाता है। यदि रस्सी का भंजन तनाव $400 \mathrm{~N}$ है, पत्थर को क्षैतिज तल में घुमाते समय, रस्सी के बिना टूटे, पत्थर का अधिकतम रेखिय वेग है:

  • [JEE MAIN 2023]

नियत कोणीय वेग से वृत्ताकार  मार्ग में गति करते किसी कण के सम्बंध में निम्न कथनों में से कौन सा कथन असत्य है

  • [AIEEE 2004]

यदि${a_r}$ तथा ${a_t}$त्रिज्यीय तथा स्पर्शरेखीय त्वरण है, तब कण एक समान वृत्तीय गति करेगा यदि

सड़कें वक्र पथ पर उठी हुई होती हैं जिससे

एक वस्तु $100 \,m$  त्रिज्या के वृत्त में $31.4\, m/s ​$ की नियत चाल से गति कर रही है। एक पूर्ण चक्कर लगाने पर उसकी औसत चाल ....... $m/s$ होगी