- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
medium
एक पत्थर को $L$ लम्बाई की रस्सी से बांधकर उर्ध्वाधर वृत्त में घुमाया जाता है। रस्सी का दुसरा सिरा इस वृत्त के केन्द्र पर है। किसी समय पत्थर अपनी निम्नतम अवस्था में $u$ चाल से गति कर रहा है। जब रस्सी क्षैतिज होती है तब पत्थर के वेग में परिवर्तन का परिमाण $\sqrt{ x \left( u ^2- gL \right)}$ है. तो $x$ को मान होगा-
A
$3$
B
$2$
C
$1$
D
$5$
(JEE MAIN-2022)
Solution
$v =\sqrt{ u ^{2}-2 gL }$
$\Delta v =\sqrt{ u ^{2}+ v ^{2}}$
$\Delta v =\sqrt{ u ^{2}+ v ^{2}-2 gL }$
$\Delta v =\sqrt{2 u ^{2}-2 gL }$
$\Delta v =\sqrt{2\left( u ^{2}- gL \right)} x =2$
Standard 11
Physics