एक कण $25 \,m$ भुजा वाले वर्ग की भुजाओं $AB, BC, CD$ के अनुदिश $15$$m{s^{--1}}$ के वेग से गति कर रहा है। इसका औसत वेग है..........$m{s^{ - 1}}$
$15$
$10$
$7.5$
$5$
एक वस्तु ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर $v$ वेग से फेंकी जाती है तथा कुछ समय बाद यह उसी बिन्दु पर वापस आ जाती है। कुल उड़ड्यन काल में इसका औसत वेग तथा औसत चाल होगी
कोई कार एक सरल रेखा (मान लीजिए चित्र में रेखा $OP)$ के अनुदिश गतिमान है । कार $О$ से चलकर $18\, s$ में $P$ तक पहुंचती है, फिर $6.0\, s$ में स्थिति $Q$ पर वापस आ जाती है । जब कार $O$ से $P$ तक जाती है, तब कार के औसत वेग एवं औसत चाल की गणना कीजिए,
किसी वस्तु के द्वारा तय की गई कुल दूरी $S$ की प्रथम एक तिहाई, द्वितीय एक तिहाई तथा तृतीय एक तिहाई दूरी में चालें क्रमश: $V, 2V$ और $3V$ हैं। इसकी औसत चाल होगी
एक कार आधे समय तक $80$ किमी/घन्टा की चाल से तथा शेष आधे समय तक $40$ किमी/घन्टा की चाल से चलती है यदि कुल तय की गई दूरी $60$ किमी हो तो कार की औसत चाल होगी..........किमी/घण्टा
प्रदर्शित चित्र में एक वस्तु रेखाखण्ड $\mathrm{AB}, \mathrm{BC}$ तथा $\mathrm{CD}$ पर क्रमशः $v_1, v_2$ व $v_3$ चाल से गति करती है, जहाँ $\mathrm{AB}=\mathrm{BC}$ और $\mathrm{AD}=3 \mathrm{AB}$ है, तब वस्तु की औसत चाल होगी: