एक कण $10.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ के एक प्रारम्भिक वेग से $x$-दिशा के अनुदिश गति प्रारम्भ करता है तथा $2.0 \mathrm{~ms}^{-2}$ की एक समान दर से त्वरित होता है। वेग को $60.0 \mathrm{~ms}^{-1}$ तक पहुँचने में कण द्वारा लिया गया समय $.......\,s$है :
$6$
$3$
$30$
$25$
एक कण स्थिर अवस्था से $20$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गति करता है। यदि प्रथम $10$ सैकण्ड में कण द्वारा चली गई दूरी ${S_1}$ तथा अगले $10$ सैकण्ड में चली गई दूरी ${S_2}$ हो, तो
एक कण सरल रेखा में किसी निश्चित त्वरण से गति प्रारम्भ करता है। गति प्रारम्भ होने के $t$ समय पश्चात् त्वरण अचानक उसी मान के मंदन के बराबर हो जाता है। कितने समय में कण प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आता है
एक कण नियत त्वरण से गतिशील है, जिसकी दिशा कण की गति की तात्क्षणिक दिशा के समान्तर है। इस कण के लिये विस्थापन $(s)$ -वेग $(v)$ ग्राफ होगा
यदि एक कण द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के समानुपाती है, तो कण गति करता है