$20 \mathrm{MHz}$ आवृत्ति की एक समतल वैद्युतचुंबकीय तरंग मुक्त आकाश में $x$-दिशा के अनुदिश संचरित होती है। एक निश्चित स्थान एवं समय पर, $\overrightarrow{\mathrm{E}}=6.6 \hat{\mathrm{j}} \mathrm{V} / \mathrm{m}$ हो। इस बिन्दु पर $\overrightarrow{\mathrm{B}}$ क्या है?

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $-2.2 \times 10^{-8} \hat{ i }\,T$

  • B

    $2.2 \times 10^{-8} \hat{ k }\,T$

  • C

    $-2.2 \times 10^{-8} \hat{ k }\,T$

  • D

    $2.2 \times 10^{-8} \hat{ i }\,T$

Similar Questions

प्रकाश तरंगें $y-$दिशा में संचरित हो रही है। यदि किसी क्षण पर संगत $\vec E$ सदिश $x$-अक्ष के अनुदिश है, तो इस क्षण पर $\vec B$ सदिश की दिशा किसके अनुदिश होगी

किसी एकवर्णीय विकिरण के वैद्युत क्षेत्र घटक को निम्न प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है

$\overrightarrow{ E }=2 E _{0} \;\hat{i} \;\cos\; k z \;\cos \omega t$

उसके चुम्बकीय क्षेत्र $\overrightarrow{ B }$ का मान होगा

  • [JEE MAIN 2017]

कोई समतल विधुतचुम्बकीय तरंग जो $y$-दिशा के अनुदिश संचरण कर रही है, के विधुत क्षेत्र $(\overrightarrow{ E })$ और चुम्बकीय क्षेत्र $(\overrightarrow{ B })$ घटकों का युग्म निम्न लिखित हो सकता है:

  • [JEE MAIN 2021]

एक $LC$ अनुनादी परिपथ में $400\, pF$ धारिता का संधारित्र एवं $100\mu H$ का प्रेरकत्व जुड़ा है। यह एक एन्टीना से जुड़ा है एवं कम्पन करता है, तो विकरित विद्युत चुम्बकीय तरंग की तरंगदैध्र्य होगी

किसी एक स्रोत से $8.2 \times {10^6}Hz$ आवृत्ति की विद्युत-चुम्बकीय तरंगें प्रेषित होती हैं, तो इस तरंग की तरंगदैध्र्य .....$m$ होगी