एक माध्यम में विध्युत-चुम्बकीय तरंगों के संचरण के दौरान:

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व का आधा है।

  • B

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व के बराबर है।

  • C

    दोनों विध्यूतीय एवं चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व शून्य है।

  • D

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व का दोगुना है।

Similar Questions

एक समतल वैद्युत चुम्बकीय तरंग में समाहित दोलनीकृत चुम्बकीय क्षेत्र $B _{ y }=5 \times 10^{-6} \sin 1000 \pi\left(5 x -4 \times 10^8 t \right) T$ द्वारा निरूपित है। विद्युत क्षेत्र का आयाम होगा।

  • [JEE MAIN 2022]

वैद्युत-चुम्बकीय तरंग में वैद्युत क्षेत्र $E =56.5 \sin \omega( t - x / c ) NC ^{-1}$ द्वारा दिया जाता है। तरंग की तीव्रता ज्ञात करो यदि यह मुक्त आकाश में $x$-अक्ष के अनुदिश गमन करती है।(दिया गया है: $\varepsilon_0=8.85 \times 10^{-12} C ^2 N ^{-1} m ^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2022]

व्योम में चल रही वैद्युत-चुम्बकीय तरंग के लिए सही विकल्प चुनिए।

  • [JEE MAIN 2016]

$\lambda$ तरंगदैर्ध्य की एक समतल विद्युत चुम्बकीय तरंग की तीव्रता $I$ है। यह धनात्मक $Y$-दिशा में गमन कर रही है। विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र के लिये दिये गये मान्य सम्बन्ध हैं

  • [JEE MAIN 2018]

विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युत क्षेत्र का मान $1 V/m$  है एवं तरंग की आवृत्ति $5 \times {10^{14}}\,Hz$ है। तरंग का संचरण $z-$ अक्ष के अनुदिश होता है तो विद्युत क्षेत्र की औसत ऊर्जा घनत्व $Joule/m^3$  में होगी