एक माध्यम में विध्युत-चुम्बकीय तरंगों के संचरण के दौरान:

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व का आधा है।

  • B

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व के बराबर है।

  • C

    दोनों विध्यूतीय एवं चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व शून्य है।

  • D

    विध्यूतीय ऊर्जा घनत्व चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व का दोगुना है।

Similar Questions

एक एन्टीना एक परावैद्युत माध्यम जिसका परावैद्युत नियतांक $6.25$ है, में स्थित है। यदि एन्टीने का अधिकतम आकार $5.0 mm$ है यह न्यूनतम आवृति $GHz$ का विकिरण उत्पन्न कर सकता है। ( $\mu_{ r }=1$ परावैद्युत माध्यम के लिये)

  • [JEE MAIN 2022]

विद्युत चुम्बकीय तरंगों की अनुप्रस्थ प्रकृति सिद्ध होती है

  • [AIEEE 2002]

एक समतल विधुत चुम्बकीय तरंग $30$ मेगाहर्त्ज आवत्ति से निर्वात में गति करती है। निश्चित अवकाश तथा समय पर, विधुत क्षेत्र $6\, V / m$ है। इस बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र $x \times 10^{-8}$ टेसला होगा। $x$ का मान $......$ है।

  • [JEE MAIN 2021]

एक समतल वैद्युतचुम्बकीय तरंग में चुम्बकीय क्षेत्र $\overrightarrow{ B }= B _{0} \sin ( k x+\omega t ) \hat{j} T$ है । इसके संगत विद्युत क्षेत्र का सूत्र होगा :

यहाँ $C$ प्रकाश का वेग है।

  • [JEE MAIN 2017]

कोई $3\, GHz$ आवत्ति की विधुत चुम्बकीय तरंग निर्वात से किसी परावैधुत माध्यम जिसकी सापेक्षिक विधुतशीलता $2.25$ है में प्रवेश करती है। इस माध्यम में इस तरंग की तरंगदैर्ध्य $.......\,\times 10^{-2}\, cm$ होगी।

  • [JEE MAIN 2021]