एक प्लेट आवर्तकाल $T$ से दोलन कर रही है। अचानक एक अन्य प्लेट प्रथम प्लेट पर रख दी जाती है। इसका आवर्तकाल
घटेगा
बढ़ेगा
नियत रहेगा
उपरोक्त में से कोई नहीं
यदि सरल लोलक की लम्बाई $44\%$ से बढ़ा दी जाये तो इसके दोलनकाल में कितने ..... $\%$ प्रतिशत का परिवर्तन आयेगा
एक स्थिर लिफ्ट की छत से टंगे हुये सरल लोलक का दोलनकाल $T$ है। यदि परिणामी त्वरण $g/4$ हो जाता है, तो सरल लोलक का दोलनकाल होगा
सरल लोलक में दोलनकाल $(T)$ पेण्डुलम की लम्बाई $(l)$ से निम्न प्रकार सम्बन्घित होता है
उस सरल लोलक की लंबाई क्या है, जो हर सेकंड के बाद टिक करता है ?
$0.5$ मी. तथा $2.0$ मी. लम्बाई के दो सरल लोलकों को एक ही दिशा में एक साथ अल्प रेखीय विस्थापन दिया जाता है। वे पुन: समान कला में तब होंगे जब छोटा लोलक दोलन पूरे कर लेगा