- Home
- Standard 11
- Mathematics
9.Straight Line
medium
एक बिन्दु इस प्रकार गति करता है कि इसकी बिन्दु $(3, -2)$ से दूरी का वर्ग संख्यात्मक रूप से इसकी रेखा $5x - 12y = 13$ से दूरी के बराबर रहता है। बिन्दु के बिन्दुपथ का समीकरण है
A
$13{x^2} + 13{y^2} - 83x + 64y + 182 = 0$
B
${x^2} + {y^2} - 11x + 16y + 26 = 0$
C
${x^2} + {y^2} - 11x + 16y = 0$
D
इनमें से कोई नहीं
Solution
(a) ${(h – 3)^2} + {(k + 2)^2} = \left| {\frac{{5h – 12k – 13}}{{\sqrt {25 + 144} }}} \right|$.
$(h,k)$ को $(x,\,y)$ से परिवर्तित करने पर,
$13{x^2} + 13{y^2} – 83x + 64y + 182 = 0$, जो कि बिन्दु के बिन्दुपथ का अभीष्ट समीकरण है।
Standard 11
Mathematics