एक रेडियाऐक्टिव समस्थानिक की अर्धायु $T$ वर्ष है। कितने समय के बाद इसकी ऐक्टिवता प्रारंभिक ऐक्टिवता की $(a)$ $3.125 \%$ तथा $(b)$ $1 \%$ रह जाएगी।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Half-life of the radioactive isotope $= T$ years Original amount of the radioactive isotope $=N_{0}$

(a) After decay, the amount of the radioactive isotope $= N$

It is given that only $3.125 \%$ of $N_{0}$ remains after decay.

Hence, we can write:

$\frac{N}{N_{0}}=3.125 \%=\frac{3.125}{100}=\frac{1}{32}$

But $\frac{N}{N_{0}}=e^{-\lambda 1}$

Where, $\lambda=$ Decay constant

$ t =$ Time

$\therefore-\lambda t=\frac{1}{32}$

$-\lambda t=\ln l-\ln 32$

$-\lambda t=0-3.4657$

$t=\frac{3.4657}{\lambda}$

since $\lambda=\frac{0.693}{T}$

$\therefore t=\frac{\frac{3.466}{0.693}}{T} \approx 5 T$ Years

Hence, the isotope will take about $5 T$ years to reduce to $3.125 \%$ of its original value.

(b) After decay, the amount of the radioactive isotope $= N$ It is given that only $1 \%$ of $No$ remains after decay. Hence, we can write

$\frac{N}{N_{0}}=1 \%=\frac{1}{100}$

But $\frac{N}{N_{0}}=e^{-\lambda t}$

$\therefore e^{-\lambda t}=\frac{1}{100}$

$-\lambda t=\ln 1-\ln 100$

$-\lambda t=0-4.6052$

$t=\frac{4.6052}{\lambda}$

since, $\lambda=0.639 / T$

$\therefore t=\frac{4.6052}{\frac{0.693}{T}}=6.645 T$ years

Hence, the isotope will take about $6.645\, T$ years to reduce to $1 \%$ of its original value.

Similar Questions

एक जन्तु के शरीर में सक्रिय कोबाल्ट ${ }_{27}^{60}\, Co$ के एक विलयन, जिसकी सक्रियता $0.8\, \mu Ci$ तथा क्षय नियतांक $\lambda$ है, की सुई लगाई जाती है। यदि सुई लगाने के $10$ घण्टे बाद जन्तु के शरीर से $1\, cm ^{3}$ रक्त निकाला जाये तो सक्रियता $300$ क्षय प्रति मिनट पायी जाती है। जन्तु के शरीर में बहने वाले रक्त का आयतन कितना .........लीटर है ? $(1$ $Ci =3.7 \times$ $10^{10}$ क्षय प्रति सेकेण्ड तथा $t =10$ घण्टे पर $\left.e ^{-\lambda t }=0.84\right)$

  • [JEE MAIN 2018]

दो रेडियोएक्टिव पदार्थो $X$ और $Y$ में मूलतः क्रमशः $N _{1}$ और $N _{2}$ नाभिक है। $X$ की अर्धायु $Y$ की अर्धायु की आधी है। $Y$ की तीन अर्धायुओं के पश्चात्, दोनों में नाभिकों की संख्या समान हो जाती है। $\frac{ N _{1}}{ N _{2}}$ का अनुपात होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

$^{215}At$ की अर्द्धआयु $100\mu\, s$है तो $^{215}At$ के प्रतिदर्श की रेडियो सक्रियता प्रारम्भिक मान की  $1/16$ गुनी होने में लगा समय .......$\mu s$ है

  • [IIT 2002]

रेडियोधर्मी पदार्थ का अर्द्ध-आयुकाल $800$ वर्ष है, तो $6400$ वर्षों पश्चात् रेडियम का शेष अंश बचेगा

  • [AIPMT 1989]

एक रेडियोधर्मी नमूना क्षय हो रहा है जिसकी औसत आयु $30 \;ms$ है। एक संधारित्र की धारिता $200 \mu F$ है। पहले इसे आवेशित किया गया है और बाद में $'R'$ प्रतिरोध से जोड़ा गया है। यदि समय के सापेक्ष संधारित्र पर आवेश की मात्रा और रेडियोधर्मी पदार्थ की सक्रियता का अनुपात स्थिर है तो $'R'$ का मान $\Omega$ होगा।

  • [JEE MAIN 2021]