किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का अर्द्धकाल 60 दिन है। इसके वास्तविक द्रव्यमान के $\frac{7}{8}$ भाग को विघटित होने में लगा समय $.........$ दिनों में होगा :
$120$
$130$
$180$
$20$
नाभिक $^{131}I$ रेडियोएक्टिव है, जिसकी अर्द्धआयु $8.04$ दिन है $1$ जनवरी को दोपहर में एक निश्चित नमूने की सक्रियता $60089$ है। $24$ जनवरी को दोपहर में नमूने की सक्रियता होगी
रेडियोधर्मिता की खोज की थी
दो रेडियोधर्मी पदार्थो ${X_1}$ तथा ${X_2}$ के क्षय नियतांक क्रमश: $10\lambda $ तथा $\lambda $ हैं। यदि प्रारम्भ में उनमें समान संख्या में नाभिक हों तो $\frac{1}{e}$ समय पश्चात् ${X_1}$ तथा ${X_2}$ में उपस्थित नाभिकों का अनुपात होगा
$B{i^{210}}$ की अर्द्ध-आयु $5$ दिन है। किसी नमूने के $\frac{7}{8}$ भाग को क्षय होने में ............दिन लगता है
प्लूटोनियम $24000$ वर्ष अर्द्धआयु के साथ विघटित होता है। यदि प्लूटोनियम को $72000$ वर्षो के लिए रखा जाये तो प्लूटोनियम का वह भाग जो शेष बचेगा, है