- Home
- Standard 11
- Physics
7.Gravitation
medium
एक उपग्रह पृथ्वी के परितः वृत्ताकार कक्षा में एक नियत गति $v$ से घूम रहा है। उपग्रह से द्रव्यमान ' $m$ ' का एक पिण्ड इस तरह उत्क्षेपित होता है कि वह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से ठीक पलायन कर जाता है। उत्क्षेपण के समय पिण्ड की गतिज ऊर्जा का मान होगा।
A
$2\,mv^2$
B
$mv^2$
C
$\frac{1}{2}\,m{v^2}$
D
$\frac{3}{2}\,m{v^2}$
(JEE MAIN-2019)
Solution
$Initially,\,kinetic\,energy = \frac{1}{2}m{v^2} = \frac{1}{2}m\frac{{G{M_e}}}{r}$
By conservation of $M.E$.,
$\frac{{ – G{M_e}m}}{r} + KE = 0$
$KE = \frac{{G{M_e}m}}{r} = m{v^2}$
Standard 11
Physics