Gujarati
13.Nuclei
hard

एक घोल की थोड़ी सी मात्रा एक व्यक्ति के रक्त में प्रवेश करा दी जाती है, इस घोल में उपस्थित रेडियो नाभिक $Na^{24}$ की सक्रियता $1$ माइक्रोक्यूरी है। $5$ घण्टे बाद व्यक्ति के शरीर से $1\, cm^3$ रक्त नमूने के तौर पर लिया जाता है, जिसकी सक्रियता $298$ विघटन प्रति मिनट है। व्यक्ति के शरीर में उपस्थित कुल रक्त का आयतन ............ लीटर है, माना कि रेडियोसक्रिय घोल रक्त में एक समान रूप से मिश्रित है

($1$ क्यूरी $= 3.7 \times 10^{10}$ विघटन/सैकेण्ड एवं ${e^{ - \lambda t}} = 0.7927;$ यहाँ $\lambda =$ विघटन नियतांक)

A

$5.94$ 

B

$2 $ 

C

$317$ 

D

$1$ 

Solution

$R_0 =$ प्रारम्भिक सक्रियता $= 1 = 3.7 \times 10^4 dps$

$r = t = 5\, hr$ पर $1 \,cm^3$ रक्त में सक्रियता

$ = \frac{{296}}{{60}}dps = 4.93\,dps$

$R = t = 5\, hr$ पर सम्पूर्ण रक्त की सक्रियता

रक्त का कुल आयतन $V = \frac{R}{r} = \frac{{{R_0}{e^{ – \lambda t}}}}{r}$

$ = \frac{{3.7 \times {{10}^4} \times 0.7927}}{{4.93}}$

$= 5.94 \times 10^3 cm^3  = 5.94$ लीटर

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.