कॉलम-$I$ में दी गयी नाभिकीय प्रक्रियाओं का कॉलम-$II$ में दिये गये विकल्प/विकल्पों से उचित मिलान कीजिए।

कॉलम $I$ कॉलम $II$
$(A.)$ नाभिकीय संलयन $(P.)$ ऊप्मीय न्यूट्रॉनों का ${ }_{92}^{235} U$ द्वारा अवशोपण
$(B.)$नाभिकीय संयंत्र में विखण्डन $(Q.)$ ${ }_{27}^{60} Co$ नाभिक
$(C.)$ $\beta$-क्षय $(R.)$ तारों में हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन द्वारा ऊर्जा उत्पादन
$(D.)$ $\gamma$-किरण उत्सर्जन $(S.)$ भारी जल
  $(T.)$ न्यूट्रिनों उत्सर्जन

  • [IIT 2015]
  • A

    $( A ) \rightarrow( R , T ) ;( B ) \rightarrow( P , S ) ;( C ) \rightarrow( P , Q , R , T ) ;( D ) \rightarrow( P , Q , R , T )$

  • B

    $( A ) \rightarrow( R , S ) ;( B ) \rightarrow( P , T ) ;( C ) \rightarrow( P , Q , R , S ) ;( D ) \rightarrow( P , Q , R , S )$

  • C

    $( A ) \rightarrow( R , S ) ;( B ) \rightarrow( P , Q ) ;( C ) \rightarrow( P , Q , R , S ) ;( D ) \rightarrow( P , Q , T , S )$

  • D

    $( A ) \rightarrow( P , T ) ;( B ) \rightarrow( Q , S ) ;( C ) \rightarrow( Q , R , S , T ) ;( D ) \rightarrow( P , R , S , T )$

Similar Questions

रेडियोसक्रिय पदार्थ के $10$ ग्राम का काउंट दर $(Count\, Rate)$ समय के साथ चित्रानुसार व्यक्त किया गया है। तो पदार्थ के क्रमश: अर्द्ध-आयु एवं प्रथम अर्द्ध-आयु काल में कुल काउंट $(Count)$ का मान लगभग होगा

एक रेडियासक्रिय पदार्थ का अर्द्धआयुकाल $5$ वर्ष है। यदि $x$ वर्षो बाद रेडियोसक्रिय पदार्थ का दिया गया एक नमूना इसके प्रारम्भिक मान का $6.25 \%$ रह जाता है तो $x$ का मान ज्ञात कीजिये।

  • [JEE MAIN 2022]

एक रेडियोधर्मी प्रतिदर्श की किसी क्षण विखण्डन दर $5000$ विखण्डन/मिनट है। $5$ मिनट बाद यह दर $1250$ विखण्डन प्रतिमिनट हो तो क्षय नियतांक (प्रति मिनट) है

  • [AIEEE 2003]

$1$ क्यूरी निम्न के तुल्य है

किसी स्त्रोत में फॉस्फोरस के दो रेडियो न्यूक्लाइड निहित हैं ${ }_{15}^{32} P \left(T_{1 / 2}=14.3 d \right)$ एवं ${ }_{15}^{33} P$ $\left(T_{1 / 2}=25.3 d \right) ।$ । प्रारंभ में ${ }_{15}^{33} P$ से $10\, \%$ क्षय प्राप्त होता है। इससे $90 \%$ क्षय प्राप्त करने के लिए कितने समय प्रतीक्षा करनी होगी?