- Home
- Standard 11
- Physics
9-1.Fluid Mechanics
hard
त्रिज्या $0.1\,mm$ तथा $10^4\,kg m ^{-3}$ घनत्व वाली एक छोटी गोलीय गेंद पानी की टंकी में प्रवेश करने से पूर्व गुरूत्व के अधीन $h$ दूरी से मुक्त रूप से गिरती है। यदि पानी में गिरने के बाद इसका वेग नहीं बदलता है तथा यह समान नियत वेग से पानी अन्दर गति करती है, तो $h$ का मान $m$ में ज्ञात कीजिये ।(दिया है $g =10\,ms ^{-2}$,पानी की श्यानता $=1.0 \times 10^{-5}\,N - sm ^{-2}$ )
A
$10$
B
$9$
C
$30$
D
$20$
(JEE MAIN-2022)
Solution
Speed after falling through height $h$ Should be equal to terminal velocity
$\sqrt{2 gh }=\frac{2}{9} \frac{ r ^{2}( d -\rho) g }{\eta}$
$\sqrt{2 gh }=\frac{2}{9} \frac{10^{-8}(10000-1000) \times 10}{10^{-5}}$
$=\frac{2}{9} \times 10^{-8} \frac{9 \times 10^{4}}{10^{-5}}=20$
$2 \times 10 \times h =400$
$h =20 \,m$
Standard 11
Physics