8.Mechanical Properties of Solids
hard

$1 \;m$ लम्बी पतली छड़ की त्रिज्या $5 mm$ है। यंग माडलस निकालने के लिये इस के सिरे पर $50 \pi \;kN$ का बल लगाया गया। मानें कि बल बिलकुल ठीक से ज्ञात है। यदि लम्बाइयों के मापन के अल्पांश $0.01 \;mm$ हैं। तब निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

A

$Y$ का अधिकतम प्राप्त हो सकने वाला मान $10^{14} N / m ^{2}$.

B

$\frac{\Delta Y}{Y}$ में लम्बाई की अनिश्चितता का योगदान न्यूनतम है।

C

$\frac{\Delta Y}{Y}$ में विकृति की अनिश्चितता का योगदान अधिकतम है।

D

छड़ की लम्बाई के लिये दक्षतांक सबसे बड़ा है।

(JEE MAIN-2016)

Solution

$Young's\,modulus\,Y = \frac{F}{A}/\frac{{\Delta \ell }}{\ell }$

$Y = \frac{{Fl}}{{\pi {r^2}\Delta l}}$

$Given,\,radius = 5mm,forceF = 50\pi KN,$

$\frac{\ell }{{\Delta \ell }} = 0.01\,mm$

$\therefore \,Y = \frac{F}{{\pi {r^2}}}\frac{\ell }{{\Delta \ell }} = 2 \times {10^{14}}N/{m^2}.$

Standard 11
Physics

Similar Questions

एक इस्पात के तार, जिसका व्यास (diameter) $0.5 \ mm$ है और यंग गुणांक (Young's modulus) $2 \times 10^{11} \ N m ^{-2}$ है, से $M$ द्रव्यमान (mass) का एक भार लटकाया जाता है। भार लटकाने के बाद तार की लम्बाई $1.0 \ m$ है। इस तार के अंत में $10$ भागों वाला एक वर्नियर पैमाना (vernier scale) लगाया जाता है। इस्पात के तार के पास एक और संदर्भ (reference) तार है जिस पर $1.0 \ mm$ अल्पतमांक (least count) वाला एक मुख्य पैमाना (main scale) लगा हुआ है। वर्नियर पैमाने के $10$ भाग मुख्य पैमाने के $9$ भागों के बराबर हैं। शुरुआत में, वर्नियर पैमाने का शून्य मुख्य पैमाने के शून्य से संपाती (coincident) है। यदि इस्पात के तार पर लटकाया गया भार $1.2 \ kg$ से बढ़ाया जाता है, तो मुख्य पैमाने के भाग से संपाती होने वाला वर्नियर पैमाने का भाग ……… है। $g=10 \ m s ^{-2}$ और $\pi=3.2$ लें।

medium
(IIT-2018)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.