- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
medium
धातु की एक पतली चकती अपने केंद्र से गुजरते हुए एक ऊर्ध्वाधर अक्ष के परित: एक समान कोणीय वेग से घूर्णन कर रही है। घूर्णन के कारण चकती के मुक्त इलेक्ट्रॉन पुन: वितरित हो जाते हैं। कोई भी बाह्य विद्युत या चुम्बकीय क्षेत्र अनुपस्थित है। तब
A
चकती की परिधि पर कोई बिन्दु चकती के केंद्र की अपेक्षा ज्यादा विभव पर होगा।
B
चकती की परिधि पर कोई बिन्दु चकती के केंद्र की अपेक्षा कम विभव पर होगा।
C
चकती की परिधि पर कोई बिन्दु चकती के केंद्र के समान विभव पर होगा।
D
विभव का मान चकती के केंद्र और परिधि के मध्य किसी बिन्दु पर चरममान (extremum) है।
(KVPY-2018)
Solution

$(b)$ Centrifugal action causes electrons to accumulate around rim of disc.
So, rim of disc is at a negative potential with respect to centre of disc. So, points of rim are at lower potential than its centre.
Standard 12
Physics