- Home
- Standard 11
- Physics
8.Mechanical Properties of Solids
medium
$L$ लम्बाई एवं $r$ त्रिज्या का एक तार, अपने एक सिरे पर दृढ़ता से जुड़ा हुआ है। जब तार का दूसरा सिरा, F बल से खींचा जाता है, तो इसकी लम्बाई में $5\,cm$ की वृद्धि होती है। समान पदार्थ का बना, $4 L$ लम्बाई एवं $4 r$ त्रिज्या का कोई दूसरा तार, समान परिसिथतियों के अन्तर्गत $4 F$ बल से खींचा जाता है तो इस तार की लम्बाई में हुई वृद्धि का मान $...........cm$ होगा।
A
$2$
B
$3$
C
$4$
D
$5$
(JEE MAIN-2022)
Solution
$\Delta \ell_{1}=\frac{ F \ell}{ AY }=\frac{ F \ell}{\pi r ^{2} Y }=5\,cm$
$\Delta \ell_{2}=\frac{4 F 4 \ell}{\pi 16 r ^{2} Y }=\frac{ F \ell}{\pi r ^{2} Y }=5\,cm$
Standard 11
Physics