पाँच अर्द्धआयुकालों के पश्चात् प्रारम्भिक पदार्थ का शेष भाग होगा
${\left( {\frac{1}{2}} \right)^{10}}$
${\left( {\frac{1}{2}} \right)^5}$
${\left( {\frac{1}{2}} \right)^4}$
${\left( {\frac{1}{2}} \right)^3}$
रेडियम की अर्द्ध आयु $1600$ वर्ष है, तो इसकी औसत आयु........वर्ष होगी
$1.6 \times 10^{-26} \,kg$ द्रव्यमान एवं $6.9$ सेकंड अर्ध आयु के ढेर सारे कण $0.05 \,eV$ की गतिज ऊर्जा से गतिमान है। $1 \,m$ की दूरी तय करने में कणों का कितना अंश क्षय हो जाएगा?
एक रेडियोसक्रिय प्रतिदर्श में दो भिन्न-भिन्न प्रकार के पदार्थ हैं। प्रारम्भ में दोनों पदार्थों के नाभिकों की संख्या समान है। एक पदार्थ का औसत आयुकाल $\tau$ एवं दूसरे पदार्थ का $5\tau$ है। दोनों पदार्थों के विघटन उत्पाद स्थायी हैं। प्रतिदर्श में उपस्थित कुल रेडियोसक्रिय नाभिकों एवं समय के बीच सही ग्राफ है
एक रेडियोसक्रिय तत्व के विघटित परमाणुओं की संख्या $N$ एवं समय $(t)$ के बीच सही ग्राफ है
एक रेडियोधर्मी तत्व विघटित होकर एक स्थायी नाभिक बनाता है। तो विघटन दर में परिवर्तन निम्न में से किस चित्र द्वारा प्रदर्शित होगा