- Home
- Standard 11
- Mathematics
14.Probability
hard
एक साधारण घन में $4$ फलक रिक्त हैं। एक फलक पर $2$ व दूसरे पर $3$ अंकित कर दिया जाता है, तो $5$ बार फेंकने पर योग $12$ प्राप्त करने की प्रायिकता है
A
$\frac{5}{{1296}}$
B
$\frac{5}{{1944}}$
C
$\frac{5}{{2592}}$
D
इनमें से कोई नहीं
Solution
(c) $n = $ कुल पारिस्थितियाँ $ = {6^5}$
$5$ बार फेंकने में योग $12$ निम्न प्रकार से प्राप्त हो सकता है
$(i)$ एक खाली एवं चार $'3'\, = {}^5{C_1} = 5$
या $(ii)$ तीन $2$ व दो $'3'\, = {}^5{C_2} = 10$
अत: अभीष्ट प्रायिकता$ = \frac{{15}}{{{6^5}}} = \frac{5}{{2592}}.$
Standard 11
Mathematics