निम्न चित्र $(1)$ तथा $(2)$ में बल रेखाओं को प्रदर्शित किया गया है कौनसा कथन सत्य है

110-43

  • A

    चित्र $(1)$ चुम्बकीय बल रेखाओं को प्रदर्शित करता है

  • B

    चित्र $(2)$ चुम्बकीय बल रेखाओं को प्रदर्शित करता है

  • C

    चित्र $(1)$ विद्युत बल रेखाओं को प्रदर्शित करता है

  • D

    चित्र $(1)$ तथा चित्र $(2)$ दोनों चुम्बकीय बल रेखाओं को प्रदर्शित करते हैं

Similar Questions

छड़ चुम्बक के कारण दो बल रेखाऐं

दण्ड चुम्बक की चुम्बकीय बल रेखाएँ एक-दूसरे को नहीं काटतीं क्योंकि

एक लम्बे चुम्बक को दो भागों में इस प्रकार तोड़ा जाता है कि उनकी लम्बाइयों का अनुपात $2 : 1 $ होता है । दोनों भागों के ध्रुव प्राबल्य होंगे

अक्षीय स्थिति में लम्बाई $d$ के दो तनु चुम्बकीय द्विध्रुवों के मध्य बिन्दुओं को $x$ दूरी पर रखा गया है $(x > > d )$ दोनों के बीच बल $x^{- n }$ के समानुपाती है, जहाँ $n$ है :

  • [JEE MAIN 2014]

एक स्थायी चुम्बक