क्या दो सदिशों का परिणामी शून्य हो सकता है
हाँ, जब दोनों सदिशों के परिमाण तथा दिशा समान हों
नहीं
हाँ, जब दोनों सदिशों के परिमाण समान हों, किन्तु इनकी दिशाएँ विपरीत हों
हाँ, जब दोनों सदिश परिमाण में समान हेां, तथा इनके बीच का कोण $\frac{{2\pi }}{3}$ हो।
दो सदिशों के परिणामी के अधिकतम होने के लिए, उनके मध्य कितना कोण ....... $^o$ होना चाहिए
$5\, N$ तथा $10\, N$ का परिणामी बल ........ $N$ नहीं हो सकता है
दो बलों का सदिश योग उनके सदिश अंतर के लम्बवत् है। इस स्थिति में बल
यदि $|{\mathop V\limits^ \to _1} + {\mathop V\limits^ \to _2}|\, = \,|{\mathop V\limits^ \to _1} - {\mathop V\limits^ \to _2}|$ तथा ${V_2}$ नियत हैं, तो