मान लें कि समीकरण $(1+a+b)^2=3\left(1+a^2+b^2\right)$ में $a$ तथा $b$ वास्तविक संख्याएँ है, तब

  • [KVPY 2016]
  • A

    $(a, b)$ एक हलयुग्म $(solution\,pair)$ नहीं है.

  • B

    $(a, b)$ अनन्त हलयुग्म होंगे.

  • C

    $(a, b)$ केवल दो हलयुग्म होंगे.

  • D

    $(a, b)$ केबल एक हलयुग्म होगा.

Similar Questions

यदि $\alpha ,\beta $ समीकरण ${x^2} - ax + b = 0$ के मूल हों तथा यदि ${\alpha ^n} + {\beta ^n} = {V_n}$ हों, तो     

समीकरण $9 x ^{2}-18| x |+5=0$ के मूलों का गुणनफल है 

  • [JEE MAIN 2020]

समीकरण $2{x^5} - 14{x^4} + 31{x^3} - 64{x^2} + 19x + 130 = 0$ का एक मूल होगा  

यदि समीकरण $x^2-x-1=0$ के मूल $\alpha, \beta$ है तथा $\mathrm{S}_{\mathrm{n}}=2023 \alpha^{\mathrm{n}}+2024 \beta^n$ है, तो

  • [JEE MAIN 2024]

यदि समीकररण $x^2-7 x-1=0$ के मूल $a$ तथा $b$ हैं, तो $\frac{a^{21}+b^{21}+a^{17}+b^{17}}{a^{19}+b^{19}}$ का मान बराबर _______________ है।

  • [JEE MAIN 2023]