उदाहरण 6 एक पासा फेंकने के परीक्षण पर विचार कीजिए। घटना 'एक अभाज्य संख्या प्राप्त होना' को $A$ से और घटना 'एक विषम संख्या प्राप्त होना' को $B$ से निरूपित किया गया है। निम्नलिखित घटनाओं $'A-$ नहीं' को निरूपित करने वाले समुच्वय लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Here $S =\{1,2,3,4,5,6\}$, $A =\{2,3,5\}$ and $B =\{1,3,5\}$ Obviously

$^{\prime}$ not $A^{\prime}=A^{\prime}=\{1,4,6\}$

Similar Questions

यदि $P(A) = 0.65,\,\,P(B) = 0.15,$ तो $P(\bar A) + P(\bar B) = $

शब्द $'ASSASSINATION'$ से एक अक्षर यादृच्छया चुना जाता है। प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि चुना गया अक्षर एक व्यंजन (consonant) है।

$300$ छात्रों वाले एक कॉलेज का प्रत्येक छात्र $5$ अखबार पढ़ता हैं तथा प्रत्येक अखबार $60$ छात्रों द्वारा पढ़ा जाता है। अखबारों की संख्या होगी

  • [IIT 1998]

ताश के $52$ पत्तों की एक भली-भाँति फेंटी गई गड़ी में से एक पत्ता निकाला गया है। निकाले गए पत्ते की प्रायिकता ज्ञात कीजिए यदि

पत्ता ईट का है।

$22$ वीं शताब्दी के किसी वर्ष को यदृच्छया चुनने पर उसमें $53$ रविवार होने की प्रायिकता है