यदि द्रव्यमान को $\mathrm{m}=\mathrm{k} \mathrm{c}^{\mathrm{p}} \mathrm{G}^{-1 / 2} \mathrm{~h}^{1 / 2}$ लिखा गया हो तो $\mathrm{P}$ मान होगा: (जब नियतांक अपना सामान्य अर्थ दर्शाते है तथा $\mathrm{k}$ एक विमाविहीन नियतांक है)

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $1 / 2$

  • B

    $1 / 3$

  • C

    $2$

  • D

    $-1 / 3$

Similar Questions

निम्न में से किस युग्म की विमायें समान नहीं हैं

  • [AIIMS 2001]

$ML{T^{ - 1}}$ विमीय सूत्र प्रदर्शित करता है

विमीय सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से कौनसा समीकरण सही है

यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी

  • [AIIMS 2008]

विद्युतशीलता ${\varepsilon _0}$ की विमायें हैं

  • [AIIMS 2004]