$n$ का मान निकालिए, यदि

${ }^{2 n} C _{2}:{ }^{n} C _{2}=12: 1$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$\frac{{^{2n}{C_3}}}{{^n{C_3}}} = \frac{{12}}{1}$

$\Rightarrow \frac{(2 n) !}{3 !(2 n-3) !} \times \frac{3 !(n-3) !}{n !}=\frac{12}{1}$

$\Rightarrow \frac{(2 n)(2 n-1)(2 n-2)(2 n-3) !}{(2 n-3) !} \times \frac{(n-3) !}{n(n-1)(n-2)(n-3) !}=12$

$\Rightarrow \frac{2(2 n-1)(2 n-2)}{(n-1)(n-2)}=12$

$\Rightarrow \frac{4(2 n-1)(n-1)}{(n-1)(n-2)}=12$

$\Rightarrow \frac{(2 n-1)}{(n-2)}=3$

$\Rightarrow 2 n-1=3(n-2)$

$\Rightarrow 2 n-1=3 n-6$

$\Rightarrow 3 n-2 n=-1+6$

$\Rightarrow n=5$

Similar Questions

$0,1,3,5,7$ तथा $9$ अंकों से, $10$ से विभाजित होने वाली और बिना पुनरावृत्ति किए कितनी $6$ अंकीय संख्याएँ बनाई जा सकती हैं ?

$22$ खिलाड़ियों में से $10$ खिलाड़ियों की एक टीम कितने प्रकार से बनाई जा सकती है, जबकि $6$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम में सम्मिलित रहें तथा $4$ विशेष खिलाड़ी सदैव टीम से बाहर रहें

$\{1,2,3, \ldots, 20\}$ से $\{1,2,3, \ldots ., 20\}$ पर ऐसे आच्छादक फलनों, जिनके लिये $f ( k )$ तीन का गुणज है जब $k$ चार का गुणज है, की संख्या है 

  • [JEE MAIN 2019]

$6$ लड़कों तथा $4$ लड़कियों में से $7$ का एक समूह बनाना है। यदि समूह में लड़के बहुसंख्यक रहें, तो यह कितने तरीके से बनाया जा सकता है  

$25$ खिलाड़ियों में से $11$ खिलाड़ियों की एक टीम कितने प्रकार से बनायी जा सकती है, यदि उनमें से $6$ को हमेशा लेना हो तथा $5$ को कभी भी न लेना हो