$n$ का मान निकालिए, यदि
${ }^{2 n} C _{2}:{ }^{n} C _{2}=12: 1$
$\frac{{^{2n}{C_3}}}{{^n{C_3}}} = \frac{{12}}{1}$
$\Rightarrow \frac{(2 n) !}{3 !(2 n-3) !} \times \frac{3 !(n-3) !}{n !}=\frac{12}{1}$
$\Rightarrow \frac{(2 n)(2 n-1)(2 n-2)(2 n-3) !}{(2 n-3) !} \times \frac{(n-3) !}{n(n-1)(n-2)(n-3) !}=12$
$\Rightarrow \frac{2(2 n-1)(2 n-2)}{(n-1)(n-2)}=12$
$\Rightarrow \frac{4(2 n-1)(n-1)}{(n-1)(n-2)}=12$
$\Rightarrow \frac{(2 n-1)}{(n-2)}=3$
$\Rightarrow 2 n-1=3(n-2)$
$\Rightarrow 2 n-1=3 n-6$
$\Rightarrow 3 n-2 n=-1+6$
$\Rightarrow n=5$
$^{15}{C_3}{ + ^{15}}{C_{13}}$ का मान होगा
$8$ व्यक्तियों के सम्मेलन में, यदि प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से एक ही बार हाथ मिलाता है तब हस्त मिलनों की कुल संख्या होगी
किसी समूह में $4$ लड़कियाँ और $7$ लड़के हैं। इनमें से $5$ सदस्यों की एक टीम का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है, यदि टीम में एक भी लड़की नहीं है ?
कम से कम एक लड़का तथा एक लड़की है ?
सभी अंको $1,1,2,2,2,2,3,4,4$ को एक साथ लेकर सभी संभव संख्यायें बनाई गई है। इस प्रकार की संख्याओं, जिनमें विषम अंक सम स्थानों पर हैं, की संख्या है
$DAUGHTER$ शब्द के अक्षरों से, कितने अर्थपूर्ण या अर्थहीन शब्दों की रचना की जा सकती है, जबकि प्रत्येक शब्द में $2$ स्वर तथा $3$ व्यंजन हों ?