चित्र में $O$ बिंदु पर रखी गई एक छोटी चुंबकीय सुई $P$ दिखाई गई है। तीर इसके चुंबकीय आघूर्ण की दिशा दर्शाता है। अन्य तीर, दूसरी समरूप चुंबकीय सुई $Q$ की विभिन्न स्थितियों (एवं चुंबकीय आघूर्ण के दिकविन्यासों ) को प्रदर्शित करते हैं।

$(a)$ किस विन्यास में यह निकाय संतुलन में नहीं होगा?

$(b)$ किस विन्यास में निकाय $(i)$ स्थायी $(ii)$ अस्थायी संतुलन में होंगे?

$(c)$ दिखाए गए सभी विन्यासों में किसमें न्यूनतम स्थितिज ऊर्जा है?

901-5

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Potential energy of the configuration arises due to the potential energy of one dipole (say, $Q$ ) in the magnetic field due to other (P). Use the result that the field due to $P$ is given by the expression

$B _{ p }=-\frac{\mu_{0}}{4 \pi} \frac{ m _{ P }}{r^{3}}$

(on the normal bisector)

$B _{ p }=\frac{\mu_{0} 2}{4 \pi} \frac{ m _{ p }}{r^{3}}$ (on the axis)

where $m _{ p }$ is the magnetic moment of the dipole $P$. Equilibrium is stable when $m _{ 9 }$ is parallel to $B _{ p },$ and unstable when it is anti-parallel to $B _{ p }$ For instance for the configuration $Q _{3}$ for which $Q$ is along the perpendicular bisector of the dipole $P$, the magnetic moment of $Q$ is parallel to the magnetic field at the position $3 .$ Hence $Q _{3}$ is stable. Thus,

$(a)$ $PQ _{1}$ and $PQ _{2}$

$(b)$ (i) $PQ _{3}, PQ _{6}$ (stable); (ii) $PQ _{5}, PQ _{4}$ (unstable)

$(c)$ $PQ _{6}$

Similar Questions

एक लघु चुम्बक की अक्ष पर चुम्बक के केन्द्र से $x$  दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता $200$  गॉस है । उतनी दूरी पर निरक्षीय स्थिति में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता.....गॉस होगी

$5 \,cm$ लंबाई के छड़ चुंबक के केंद्र से $50 \,cm$ की दूरी पर स्थित बिंदु पर, विषुवतीय एवं अक्षीय स्थितियों के लिए चुंबकीय क्षेत्र का परिकलन कीजिए। छड चुंबक का चुंबकीय आघूर्ण $0.40 \,A m ^{2}$ है।

एक धारावाही लूप चुम्बकीय क्षेत्र में व्यवहार करता है

चुम्बकीय आघूर्ण का मात्रक है

दो एकसमान लघु चुम्बक, जिनमें प्रत्येक का चुम्बकीय आघूर्ण $ 10\,Am^2$  है, इस प्रकार व्यवस्थित की जाती है, कि इनके अक्ष एक दूसरे के लम्बव्त रहें एवं इनके केन्द्र एक ही सरल रेखा के अनुदिश एक क्षैतिज तल में हों। यदि इनके केन्द्रों के बीच की दूरी  $0.2\, m $ है, तो इनके बीच में मध्य बिन्दु पर चुम्बकीय प्रेरण होगा

$({\mu _0} = 4\pi  \times {10^{ - 7}}\,H{m^{ - 1}})$