उस दीर्घवृत्त का समीकरण ज्ञात कीजिए, जिसके दीर्घ अक्ष की लंबाई $20$ है तथा नाभियाँ $(0,±5)$ हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

since the foci are on $y-$ axis, the major axis is along the $y-$ axis. So, equation of the cllipse is of the form $\frac{x^{2}}{b^{2}}+\frac{y^{2}}{a^{2}}=1$

Given that

$a=$ semi-major axis $=\frac{20}{2}=10$

and the relation  $c^{2}=a^{2}-b^{2}$ gives

$5^{2}=10^{2}-b^{2} $ i.e., $b^{2}=75$

Therefore, the equation of the ellipse is

$\frac{x^{2}}{75}+\frac{y^{2}}{100}=1$

Similar Questions

दीर्घवृत्त $\frac{{{x^2}}}{{{a^2}}} + \frac{{{y^2}}}{{{b^2}}} = 1$ के बिन्दु $(a\cos \theta ,\;b\sin \theta )$ पर अभिलम्ब का समीकरण होगा

प्रतिबंधों को संतुष्ट करते हुए दीर्घवृत्त का समीकरण ज्ञात कीजिए

$b=3, c=4,$ केंद्र मूल बिंदु पर, नाभियाँ $x$ अक्ष पर

यदि दीर्घवृत्त $\frac{x^2}{4}+\frac{y^2}{b^2}=1, b<2$, के अभिलंब की मूलबिंदु से अधिकतम दूरी $1$ है, तो दीर्घवृत्त की उत्केन्द्रता है।

  • [JEE MAIN 2023]

यदि वक्रों $\frac{x^2}{16}+\frac{y^2}{9}=1$ और $x^2+y^2=12$ की उभयनिष्ट स्पर्श रेखा की ढाल $m$ हो तो $12 m ^2$ का मान होगा

  • [JEE MAIN 2022]

एक व्यक्ति दौड़पथ पर दौड़ते हुऐ अंकित करता है कि उससे दो झंडा चौकियों की दूरियों का योग सदैव $10$ मीटर रहता है। और झंडा चोकियों के बीच की दूरी $8$ मीटर है। व्यक्ति द्वारा बनाए पथ का समीकरण ज्ञात कीजिए।