निम्नलिखित आँकड़ों के लिए माध्य व प्रसरण ज्ञात कीजिए।

प्रथम $n$ प्राकृत संख्याएँ

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The mean of first $n$ natural numbers is calculated as follows.

Mean $=\frac{\text { Sum of all observations }}{\text { Number of observations }}$

$\therefore$ Mean $=\frac{\frac{n(n+1)}{2}}{n}=\frac{n+1}{2}$

Varianvce   $\left( {{\sigma ^2}} \right) = \frac{1}{n}\sum\limits_{i = 1}^n {{{\left( {{x_i} - \bar x} \right)}^2}} $

$ = \frac{1}{n}\sum\limits_{i = 1}^n {{{\left[ {{x_i} - \left( {\frac{{n + 1}}{2}} \right)} \right]}^2}} $

$ = \frac{1}{n}\sum\limits_{i = 1}^n {x_i^2 - \frac{1}{n}\sum\limits_{i = 1}^n {2\left( {\frac{{n + 1}}{n}} \right)} } {x_i} + \frac{1}{n}{\sum\limits_{i = 1}^n {\left( {\frac{{n + 1}}{2}} \right)} ^2}$

$=\frac{1}{n} \frac{n(n+1)(2 n+1)}{6}-\left(\frac{n+1}{n}\right)\left[\frac{n(n+1)}{2}\right]+\frac{(n+1)^{2}}{4 n} \times n$

$=\frac{(n+1)(2 n+1)}{6}-\frac{(n+1)^{2}}{2}+\frac{(n+1)^{2}}{4}$

$=\frac{(n+1)(2 n+1)}{6}-\frac{(n+1)^{2}}{4}$

$=(n+1)\left[\frac{4 n+2-3 n-3}{12}\right]$

$=\frac{(n+1)(n-1)}{12}$

$=\frac{n^{2}-1}{12}$

Similar Questions

$3 n$ संख्याओं का एक समुच्चय है, जिसका प्रसरण $4$ है। इस समुच्चय में, प्रथम $2 n$ संख्याओं का माध्य $6$ है तथा शेष $n$ संख्याओं का माध्य $3$ है। प्रथम $2 n$ संख्याओं में प्रत्येक में $1$ जोड़कर तथा शेष $n$ संख्याओं में प्रत्येक से $1$ घटा कर एक नया समुच्चय बनाया गया है। यदि नये समुच्चय का प्रसरण $k$ है, तो $9 k$ बराबर .............. है ।

  • [JEE MAIN 2021]

यदि आठ संख्याओं $3,7,9,12,13,20, x$ तथा $y$ के माध्य तथा प्रसरण क्रमश: $10$ तथा $25$ हैं, तो $x \cdot y$ बराबर हैं

  • [JEE MAIN 2020]

यदि पाँच प्रेक्षणों के माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $\frac{24}{5}$ तथा $\frac{194}{25}$ हैं तथा प्रथम चार प्रेक्षणों का माध्य $\frac{7}{2}$, है, तो प्रथम चार प्रेक्षणों का प्रसरण बराबर है

  • [JEE MAIN 2024]

माना एक चर $x$ द्वारा लिये गये मान इस प्रकार हैं, कि $a \le {x_i} \le b$ जहाँ ${x_i}$, $i = 1,2, …. n$ के लिये $i$ वीं स्थिति में $x$ का मान प्रदर्शित करता है

माना प्रेक्षणों के दो समुच्चय $\mathrm{X}=\{11,12,13, \ldots \ldots$, $40,41\}$ तथा $\mathrm{Y}=\{61,62,63, \ldots ., 90,91\}$ है। यदि इनके माध्य क्रमशः $\bar{x}$ तथा $\bar{y}$ हैं तथा $\mathrm{X} \cup \mathrm{Y}$ में सभी प्रेक्षणों का प्रसरण $\sigma^2$ है तो $\left|\overline{\mathrm{x}}+\overline{\mathrm{y}}-\sigma^2\right|$ बराबर है_____________. 

  • [JEE MAIN 2023]