निम्नलिखित आँकडों के लिए मानक विचलन ज्ञात कीजिए

${x_i}$ $3$ $8$ $13$ $18$ $25$
${f_i}$ $7$ $10$ $15$ $10$ $6$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let us form the following Table :

${x_i}$ ${f_i}$ ${f_i}{x_i}$ ${x_i}^2$ ${f_i}{x_i}^2$
$3$ $7$ $21$ $9$ $63$
$8$ $10$ $80$ $64$ $640$
$13$ $15$ $195$ $169$ $2535$
$18$ $10$ $180$ $324$ $3240$
$23$ $6$ $138$ $529$ $3174$
  $48$ $614$   $9652$

Now, by formula $(3),$ we have

$\sigma  = \frac{1}{N}\sqrt {N\sum {{f_i}x_i^2 - {{\left( {\sum {{f_i}{x_i}} } \right)}^2}} } $

$=\frac{1}{48} \sqrt{48 \times 9652-(614)^{2}}$

$=\frac{1}{48} \sqrt{463296-376996}$

$=\frac{1}{48} \times 293.77=6.12$

Therefore, Standard deviation $(c)=6.12$

Similar Questions

$(2n +1)$ प्रेक्षणों ${x_1},\, - {x_1},\,{x_2},\, - {x_2},\,.....{x_n},\, - {x_n}$ तथा $0$ (शून्य) के लिये (जहाँ $x$ के सभी मान भिन्न है)। माना $S.D$ तथा $M.D.$ क्रमश: मानक विचलन तथा माध्यिका प्रदर्शित करते हैं, तब निम्न में से कौनसा सदैव सत्य है

$10$ प्रेक्षणों के माध्य तथा मानक विचलन क्रमशः $20$ तथा $2$ हैं। इन $10$ प्रेक्षणों में से प्रत्येक को $p$ से गुणा करने के पश्चात प्रत्येक में से $q$ कम किया गया, जहाँ $p \neq 0$ तथा $q \neq 0$ हैं। यदि नए माध्य तथा मानक विचलन के मान अपने मूल मानों के आधे हैं, तो $q$ का मान हैं 

  • [JEE MAIN 2020]

मान $9=\mathrm{x}_1 < \mathrm{x}_2 < \ldots<\mathrm{x}_7$ एक $A.P.$ में हैं, जिसका सर्वा अन्तर $\mathrm{d}$ है। यदि $\mathrm{x}_1, \mathrm{x}_2 \ldots, \mathrm{x}_7$ का मानक विचलन $4$ है तथा माध्य $\overline{\mathrm{x}}$ है, तो $\overline{\mathrm{x}}+\mathrm{x}_6$ बराबर है:

  • [JEE MAIN 2023]

$15$ पदों का मानक विचलन $6$ है। यदि प्रत्येक पद से $1$ घटा दिया जाये, तब मानक विचलन होगा

निम्नलिखित आँकड़ों के लिए माध्य व प्रसरण ज्ञात कीजिए।

${x_i}$ $92$ $93$ $97$ $98$ $102$ $104$ $109$
${f_i}$ $3$ $2$ $3$ $2$ $6$ $3$ $3$