चार बिंदु आवेश $q_{ A }=2 \mu C , q_{ B }=-5 \mu C , q_{ C }=2 \mu C$ तथा $q_{ D }=-5 \mu C , 10 cm$ भुजा के किसी वर्ग $ABCD$ के शीर्षों पर अवस्थित हैं। वर्ग के केंद्र पर रखे $1 \mu C$ आवेश पर लगने वाला बल कितना है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The given figure shows a square of side $10\, cm$ with four charges placed at its corners. $O$ is the centre of the square. Where, (Sides) $AB = BC = CD = AD =10\, cm$

(Diagonals) $AC = BD =10 \sqrt{2}\, cm$

$AO = OC = DO = OB =5 \sqrt{2} \,cm$

A charge of amount $1 \,\mu\, C$ is placed at point $O$

Force of repulsion between charges placed at corner $A$ and centre $O$ is equal in magnitude but opposite in direction relative to the force of repulsion between the charges placed at corner $C$ and centre $O$. Hence, they will cancel each other. Similarly, force of attraction between charges placed at comer $B$ and centre $O$ is equal in magnitude but opposite in direction relative to the force of attraction between the charges placed at corner $D$ and centre $O$. Hence, they will also cancel each other. Therefore, net force caused by the four charges placed at the corner of the square on $1 \,\mu\, C$ charge at centre $O$ is zero.

897-s19

Similar Questions

समान त्रिज्या के दो धातु के गोलाकार हैं, परन्तु एक ठोस एवं दूसरा खोखला है, तो

तीन एक समान आवेश प्रत्येक $2\,C$ से आवेशित गेंदो को चित्रानुसार प्रत्येक $2\,m$ लम्बे रेशम के धागों से बांधकर उभयनिप्ट बिन्दु $P$ से लटकाया गया है। तीनों गेंदे $1\,m$ भुजा के समबाहु त्रिभुज का निर्माण करती है।किसी एक आवेशित गेंद पर लग रहे कुल बल तथा किन्ही दो आवेशित गेंदो के बीच के परस्पर बल का अनुपात होगा-

  • [JEE MAIN 2022]

दो आवेश वायु में एक-दूसरे से $d$ दूरी पर रखे हैं इनके बीच लगने वाला बल $F$ है। यदि इन्हें $2$ परावैद्युतांक वाले द्रव में डुबो दिया जाये (सभी स्थितियाँ समान रहें), तो अब इनके मध्य लगने वाला बल होगा

  • [AIIMS 1997]

चित्र में दर्शाए अनुसार किसी समबाहु त्रिभुज के शीर्षो पर स्थित आवेशों $q, q,$ तथा $-q$ पर विचार कीजिए। प्रत्येक आवेश पर कितना बल लग रहा है?

एक $10 \mu \mathrm{C}$ आवेश दो भागों में विभाजित किया जाता है तथा $1 \mathrm{~cm}$ की दूरी पर रख दिया जाता है ताकि इसके बीच प्रतिकर्षण बल अधिकतम हो। दोनों भागों के आवेश है:

  • [JEE MAIN 2023]