$52$ ताश की गड्डी से बिना वापस रखते हुए, दो पत्ते चुने जाते हैं, दोनों के इक्के होने की प्रायिकता है
$\frac{2}{{13}}$
$\frac{1}{{51}}$
$\frac{1}{{221}}$
$\frac{2}{{21}}$
ताश की गड़ी के $52$ पत्तों में से एक पत्ता यादृच्छया निकाला गया है।
प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि पत्ता काले रंग का है।
एक व्यक्ति के पक्षी मारने की प्रायिकता $\frac{3}{4}$ है। वह $5$ बार प्रयास करता है। तब उसके पक्षी न मार सकने की प्रायिकता होगी
एक सिक्का दो बार उछाला जाता है। दोनों बार शीर्ष आने की प्रायिकता है
तीन पांसे को उछालने पर $1$ बार में ही $16$ आने की प्रायिकता है
माना प्रतिदर्श समष्टि $[0,60]$ से यादृच्छया चुनी गई दो वास्तविक संख्याओं का निरपेक्ष अंतर $a$ से कम या इसके बराबर होने की घटना $\mathrm{A}$ है। यदि $\mathrm{P}(\mathrm{A})=\frac{11}{36}$ है, तो $\mathrm{a}$ बराबर है ___________________