नीचे दो कथन दिए है :
कथन $I$ : एक बोरेक्स मनका को क्युप्रिक सल्फेट में डुबोकर प्रदीप्त ज्वाला मे गर्म किये जाने पर मनका का रंग हरा हो जाता है।
कथन $II$ : हरा रंग प्रेक्षित होने का कारण कॉपर ($I$) मेटोबोरेट का निर्माण होना है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :
कथन $I$ तथा कथन $II$ सही है।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ तथा कथन $II$ गलत है।
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।
क्या होता है, जब बोरिक अम्ल को गरम किया जाता है ?
एल्यूमीनियम के विद्युत अपघटनी निष्कर्षण में क्रायोलाइट उपयोगी है
निम्नलिखित में से किसका अस्तित्व स्वतंत्र अवस्था में नहीं होता है
$\mathrm{GaAlCl}_4$ सूत्र के यौगिक के लिए निम्नलिखित में से सही विकल्प है
एल्यूमीनियम निष्कर्षण के लिए व्यापारिक विद्युत रासायनिक विधि में कौनसे विद्युत अपघट्य का उपयोग होता है