नीचे दो कथन दिए है :

कथन $I$ : एक बोरेक्स मनका को क्युप्रिक सल्फेट में डुबोकर प्रदीप्त ज्वाला मे गर्म किये जाने पर मनका का रंग हरा हो जाता है।

कथन $II$ : हरा रंग प्रेक्षित होने का कारण कॉपर ($I$) मेटोबोरेट का निर्माण होना है।

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

     कथन $I$ तथा कथन $II$ सही है।

  • B

     कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ गलत है।

  • C

    कथन $I$ तथा कथन $II$ गलत है।

  • D

    कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सही है।

Similar Questions

निम्न में से कौन डाइमेरिक हैलाइड बनाता है

हूप की विधि किस धातु के शुद्धिकरण के लिए उपयोगी है

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

कथन $I$ : बोरॉन अत्यधिक कठोर है जो इसके उच्च जालक ऊर्जा का इंगित करता है।

कथन $II$ : समूह के अन्य सदस्यों की तुलना में बोरॉन का गलनांक एवं क्वथनांक सर्वाधिक है। उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपर्युक्त उत्तर चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]

गोल्डश्मिट एल्यूमिनो थर्माइट विधि में, थर्माइट में होता है

जब धातु $X$ की क्रिया सोडियम हाइऑक्साइड के साथ की जाती है, तो श्वेत अवक्षेप $(А)$ प्राप्त होता है, जो $NaOH$ के आधिक्य में विलेय होकर विलेय संकुल $(B)$ बनाता है। यौगिक $(A)$ तनु $HCl$ में घुलकर यौगिक $(C)$ बनाता है। यौगिक $(A)$ को अधिक गरम किए जाने पर यौगिक $(D)$ बनता है, जो एक निष्कर्षित धातु के रूप में प्रयुक्त होता है। $X , A , B , C$ तथा $D$ को पहचानिए तथा इनकी पहचान के समर्थन में उपयुक्त समीकरण दीजिए।