- Home
- Standard 11
- Physics
3-2.Motion in Plane
medium
नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया गया है। अभिकथन $\mathrm{A}$ : जब एक पिण्ड को $45^{\circ}$ के कोण पर प्रक्षेपित किया जाता है, इसकी परास अधिकतम है।
कारण $R$ : अधिकतम परास के लिए, $\sin 2 \theta$ का मान एक के बराबर होना चाहिए। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
A
$A$ व $R$ दोनों सही हैं परन्तु $R, A$ की सही व्याख्या नहीं है।
B
$A$ व $R$ दोनों सही हैं और $R, A$ की सही व्याख्या है।
C
$A$ सही है परन्तु $R$ सही नहीं है।
D
$A$ सही नहीं है परन्तु $R$ सही है।
(JEE MAIN-2023)
Solution
$R =\frac{ u ^2}{ g } \sin 2 \theta$
$R$ is maximum for $2 \theta=90^{\circ}$.
Standard 11
Physics