यहाँ दो कथन दिये गये है। पहला कथन $A$ है और दूसरा कारण $R$ है।
कथन $A$ : दाब $( P )$ तथा समय $( t )$ के गुणनफल की विमा, श्यानता गुणांक की विमा के समान होती है।
कारण $R:$ श्यानता गुणांक $=$ बल $/$ वेग प्रवणता 
प्रश्न: निम्न विकल्प में सही का चयन कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $A$ व $R$ दोनों सही है तथा $R , A$ की सही व्याख्या करता है।

  • B

    $A$ व $R$ दोनो सही है परन्तु $R , A$ की सही व्याख्या नहीं करता है।

  • C

    $A$ सही है परन्तु $R$ गलत है।

  • D

    $A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।

Similar Questions

यदि संवेग $( P )$, क्षेत्रफल $( A )$ तथा समय $( T )$ को मूल इकाई माना जाये तो ऊर्जा की विमाएँ होगी?

  • [JEE MAIN 2020]

कोणीय संवेग का विमीय सूत्र है

  • [IIT 1983]

यदि $\mathrm{R}, \mathrm{X}_{\mathrm{L}}$. तथा $\mathrm{X}_{\mathrm{C}}$ क्रमशः प्रतिरोध, प्रेरकीय प्रतिघात एवं धारतीय प्रतिघात को निरूपित करते है तो निम्न में से कौनसा विमाहीन है?

  • [JEE MAIN 2023]

निम्न चार विमीय राशियों में से कौन सी राशि विमीय स्थिरांक कहलाती है

सूची$-I$ को सूची$-II$ से समेलित कीजिए।

  सूची$-I$   सूची$-II$
$(a)$ चुम्बकीय प्रेरण $(i)$ ${ML}^{2} {T}^{-2} {A}^{-1}$
$(b)$ चुम्बकीय फ्लक्स $(ii)$ ${M}^{0} {L}^{-1} {A}$
$(c)$ चुम्बकशीलता $(iii)$ ${MT}^{-2} {A}^{-1}$
$(d)$ चुम्बकन $(iv)$ ${MLT}^{-2} {A}^{-2}$

दिए गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

  • [JEE MAIN 2021]